Current affairs 2024: SCS की वर्तमान स्थिति

 Current affairs 2024


SCS की वर्तमान स्थिति


• वर्तमान में भारत के 11 राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों को SCS का दर्जा प्राप्त है, जिनमें संपूर्ण पूर्वोत्तर और सीमावर्ती पहाड़ी राज्य जम्मू और कश्मीर (अब एक केंद्र शासित प्रदेश), हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं।


• पिछले दशक में कई अन्य राज्यों ने भी SCS की मांग की है,जैसे- बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, आदि।


** ओडिशा चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता तथा अधिक जनजातीय आबादी, जो इसकी कुल जनसंख्या का लगभग 22% है, के आधार पर SCS की माँग करता रहा है।**


• 14वें वित्त आयोग ने पूर्वोत्तर और तीन पहाड़ी राज्यों को छोड़करअन्य राज्यों के लिए 'विशेष श्रेणी का दर्जा' का 'भेद समाप्त कर दिया।


• 14 वें वित्त आयोग ने केंद्र को कर हस्तांतरण में राज्यों की हिस्सेदारी 32% से बढ़ाकर 42% करने की सिफारिश, जो कि 2015 से लागू है। 

• 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग को बार-बार अस्वीकार किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह

Current affairs 2024 :- सहकारी समितियाँ (Cooperative Societies)

Current affairs 2024:- भारत में सहकारी समितियों की स्थिति कैसी हैं